Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बनाया निशाना, कांग्रेस का दावा- जयराम रमेश की गाड़ी पर हुआ हमला

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर असम पहुंचने के बाद तमाम तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं. हिमंत बिस्व सरमा और कांग्रेस पार्टी आमने सामने हैं

Attack On Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम पहुंच चुकी है. इसको लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और कांग्रेस पार्टी के बीच तनातनी भी देखने को मिली. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि यात्रा के दौरान बीजेपी समर्थकों ने उनके नेता जयराम रमेश की गाड़ी पर हमला कर दिया. 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कुछ मिनट पहले सुनीतपुर के जुमुगुरीहाट में मेरे वाहन पर अनियंत्रित बीजेपी की भीड़ ने हमला किया और विंडशील्ड पर लगे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के स्टिकर भी फाड़ दिए. उन्होंने पानी फेंका और भारत जोड़ो न्याय यात्रा विरोधी नारे लगाए लेकिन हमने संयम बनाए रखा, गुंडों को हाथ हिलाया और तेजी से आगे बढ़ गए. ये निस्संदेह असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा कर रहे हैं. हम डरे हुए नहीं हैं और संघर्ष करते रहेंगे.”

मीडियाकर्मियों ने रिकॉर्ड की पूरी घटना’

एआईसीसी मीडिया समन्वयक महिमा सिंह ने कहा, ”मैं और कई पदाधिकारी कार में बैठे थे, जब उस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया और भारत जोड़ो के स्टिकर हटा दिए. उन्होंने तब बीजेपी का झंडा लगाया. मीडियाकर्मी पूरी घटना की रिकॉर्डिंग कर रहे थे. हमारी (कांग्रेस) सोशल मीडिया टीम पर हमला किया गया. एक मीडियाकर्मी का कैमरा भी छीन लिया गया. हमने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है.”

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले को लेकर असम के सोनितपुर की एडिशनल एसपी मधुरिमा दास ने कहा, “हमने इसके बारे में सुना है. मामले की जांच की जाएगी.”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.