Tuesday, September 17, 2024
spot_img

Latest Posts

प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ 1 दिन शेष

अयोध्या में कल रहेगा पार्किंग का संकट

 VVIP को उतारकर तुरंत उड़ जाएंगे विमान

 5 राज्यों के 15 एयरपोर्ट पर इंतजाम

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 7000 से ज्यादा लोग हिस्सा लेने वाले हैं. माना जा रहा है कि शुरुआती महीनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आने वाले हैं. प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश, गोवा, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में छुट्टी रहने वाली है. इस शराब और मांस की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है. इसके अलावा असम, गुजरात, ओडिशा, राजस्थान, त्रिपुरा जैसे राज्यों में हाफ डे रहने वाला है. केंद्र सरकार ने भी अपने अंतर्गत आने वाले दफ्तरों में हाफ डे का ऐलान कर दिया है. चंडीगढ़ में भी शुक्रवार को केंद्रशासित प्रदेश के दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. देश के कई अन्य राज्यों में भी छुट्टियां करने की मांग की जा रही है. वहीं, 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से तीन दिन पहले शुक्रवार को राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा का अनावरण किया गया. बता दे कि 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया के कई VVIP आमंत्रित हैं. इनमें से अधिकांश के विशेष विमानों से पहुंचने की संभावना है. उम्मीद है कि इस दिन अयोध्या में 100 से अधिक चार्टर्ड फ्लाइट्स लैंड होंगी. इसके मद्देनजर एक हजार किलोमीटर के दायरे में पांच राज्यों के 15 एयरपोर्ट्स पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडियास के अनुसार लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, कुशीनगर, गोरखपुर, रायबरेली, फुरसतगंज, देहरादून, पटना, गया, देवघर, खुजराओ, भोपाल, इंदौर को विमान पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है. साथ ही कुछ और एयरपोर्ट्स को तैयार रहने को कहा है. पार्किंग की विशेष व्यवस्था इसलिए की गई है. क्योंकि अकेले महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या पर एक साथ इतने विमान पार्क नहीं किए जा सकते.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.