Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

IND Vs ENG: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही रोहित शर्मा से घबराई इंग्लैंड की टीम

IND Vs ENG: इंग्लैंड की टीम को सबसे ज्यादा खतरा रोहित शर्मा से है. रोहित शर्मा इस वक्त कमाल के फॉर्म में हैं.

IND Vs ENG: भारत के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ही इंग्लैंड की टीम कप्तान रोहित शर्मा से डरी हुई नज़र आ रही है. भारत में इंग्लैंड के लिए सीरीज जीत के हीरो रहे मोंटी पनेसर ने रोहित शर्मा को दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज करार दिया है. पनेसर का कहना है कि फिलहाल रोहित शर्मा से खतरनाक बल्लेबाज कोई नहीं है. पनेसर ने तो यह दावा भी किया कि रोहित शर्मा की वजह से ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप में फाइनल का सफर तय करने में कामयाब रही.

पनेसर ने सीरीज की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. पनेसर ने कहा, ”काउंटर अटैक करने के के मामले में रोहित शर्मा से बेस्ट कोई नहीं है. हमने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में देखा है कि रोहित शर्मा किस तरह से खेल सकते हैं. रोहित शर्मा अकेले दम पर ही गेम को बदल देते हैं. रोहित शर्मा की बदौलत ही टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड के फाइनल का सफर तय करने में कामयाब रही.”

रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में

पनेसर की बात इसलिए भी वजनदार है क्योंकि आखिरी बार 2012 में जब इंग्लैंड की टीम भारत को घरेलू जमीन पर हराने में कामयाब रही थी तो पनेसर उस टीम का हिस्सा थे. इसके बाद इंग्लैंड की टीम भारत में कोई भी सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है. 2021 में इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में मात जरूर दी थी. लेकिन इसके बाद भारत ने सीरीज में जोरदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 1-3 से मात दी. इंग्लैंड के पास फिलहाल पनेसर जैसा कोई स्पिनर भी नज़र नहीं आता है जो कि भारतीय टीम पर लगाम लगा पाए.

वहीं रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतक लगाकर फॉर्म की झलक दिखा दी है. रोहित शर्मा ने 2021 में भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.