Sunday, November 17, 2024
spot_img

Latest Posts

फिन एलन ने गर्दा उड़ा दिया! पाकिस्तान के खिलाफ कर दी छक्के-चौकों की बारिश

फिन एलन ने पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली. उन्होंने 16 छक्के और 5 चौके लगाए.

यूजीलैंड ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में हरा दिया. इस मैच में फिन एलन ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने 16 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 137 रन बनाए. एलन की तूफानी पारी से कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए. उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. एलन टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई के नाम दर्ज है. एलन अब उनकी बराबरी पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ डुनेडिन में 16 छक्के जड़े हैं. अगर टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 10 छक्के लगाए थे. उन्होंने इस दौरान 118 रन बनाए थे. 

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फिन एलन न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग करने पहुंचे. उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन बनाए. इस दौरान 5 चौके और 16 छक्के लगाए. एलन का स्ट्राइक रेट 220.97 रन रहा. उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान के साथ 224 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 179 रन ही बना सकी. उसके लिए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा रन बनाए. बाबर ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए.

पाकिस्तान की पांच मैचों की टी20 सीरीज में यह लगातार तीसरी हार है. न्यूजीलैंड ने उसे पहले मैच में 46 रनों से हराया था. यह मुकाबला ऑकलैंड में आयोजित हुआ था. इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे मैच में 21 रनों से जीत दर्ज की. पाकिस्तान को तीसरे मैच में 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अब सीरीज का चौथा मैच 19 जनवरी और पांचवां मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.