Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम ने जून, 2019 से अपने घर पर कोई भी टी20 सीरीज़ नहीं गंवाई है. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में भी इंडिया जीत हासिल कर चुकी है.
Indian Cricket Team Record In Home T20I Series: भारत को घरेलू टी20 सीरीज़ में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है. इन दिनों टीम इंडिया-अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेल रही है, जिसके शुरुआती दो मुकाबले जीत मेन इन ब्लू ने सीरीज़ पर अपना नाम लिखवा लिया है. ऐसा पहली बार या सिर्फ एक दो बार नहीं हुआ है कि जब भारत घरेलू सरज़मीं पर टी20 सीरीज़ जीता है, बल्कि पिछली 15 घरेलू टी20 सीरीज में भारत को कोई नहीं हरा सका. 15वीं सीरीज़ अफगानिस्तान के खिलाफ जारी है.
टीम इंडिया ने आखिरी बार फरवरी, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर टी20 सीरीज़ गंवाई थी, जो 2 मैचों की श्रंखला थी. ऑस्ट्रेलिया ने दोनों मैच जीत भारत को घरेलू सरज़मीं पर शिकस्त देने का बड़ा कारनामा किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में टी20 सीरीज़ के बाद टीम इंडिया ने कोई भी होम टी20 सीरीज़ नहीं गंवाई.
जून, 2019 से दमदार है रिकॉर्ड
मेन इन ब्लू ने जून, 2019 से लेकर अब तक मेज़बान रहते हुए 15 टी20 सीरीज़ खेली हैं, जिसमें उन्होंने 13 में जीत अपने नाम की है और बाकी की 2 सीरीज़ ड्रॉ पर खत्म हुई हैं.
जून, 2019 से घरेलू टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया
सीरीज़ खेली गईं- 15
भारत ने जीतीं- 13
भारत ने गंवाईं- 00
सीरीज़ ड्रॉ हुईं- 02.
इसके अलावा भारतीय टीम ने अपने पर 3 या उससे ज़्यादा मैचों की टी20 सीरीज़ कभी नहीं गंवाई है. टीम इंडिया अब तक घरेलू ज़मीन पर 30 टी20 सीरीज़ खेल चुकी है, जिसमें उन्होंने 19 सीरीज़ ऐसी खेली हैं, जो 3 या उससे ज़्यादा मैचों की रही, और उसमें उन्हें कभी हार नहीं मिली. 19 में से भारत ने 18 सीरीज़ जीती हैं, बाकी एक सीरीज़ ड्रॉ पर खत्म हुई.
17 जनवरी को होगा अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा टी20
अफगानिस्तान के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 जनवरी, बुधवार को खेला जाएगा. आखिरी मुकाबला जीत मेज़बान भारत मेहमान अफगानिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी.