दिल्ली में कड़ाके की सर्दी बरकरार
हिमाचल में यलो अलर्ट जारी
उत्तर भारत में मौसम ठंडा बना हुआ है…. पहाड़ों पर हिमपात होने के कारण तापमान जमाव बिंदू से नीचे बना हुआ है…..वहीं, दिल्ली और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में आकाश साफ होने के बावजूद धूप नहीं निकल पा रही है….. पिछले कई दिनों से यह स्थिति बनी हुई है……मौसम विभाग के अनुसार जमीन से 100 से 150 मीटर की ऊंचाई पर कोहरा होने से सूरज की किरण ठीक से धरती तक नहीं पहुंच पा रही है….. इस वजह से कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है…..