मालदीव और भारत संबंधों में लगातार खटास पैदा हो रही है. मालदीव राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चीनी यात्रा करने के बाद भारत को लेकर तीखी बयानबाजी कर रही हैं.
India-Maldives Row: मालदीव और भारत के बीच संबंधों में लगातार तल्खी बढ़ती जा रही है. इस बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने एक बार फिर से ‘इंडिया आउट’ का राग अलापा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, मोहम्मद मुइज्जू ने भारत से अपने सैन्यबलों को मालदीव से फिर हटाने की मांग दोहराई है. इसके साथ ही उन्होंने भारत को 15 मार्च का अल्टीमेटम दिया है. इससे पहले मालदीव ने दो माह पहले भारतीय सैनिकों को हटाने की मांग की थी. सरकारी आंकड़ों की माने तो मालदीव में 88 भारतीय सैनिक हैं.
चीन की हालिया यात्रा कर स्वदेश लौटे राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अब लगातार भारत को लेकर तीखी बयानबाजी कर रहे हैं. शनिवार (13 जनवरी) को भी मुइज्जू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत का नाम लिए बिना परोक्ष रूप से निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि हम छोटे हो सकते हैं लेकिन इससे उनको हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है.