अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के स्वागत की तैयारी जोरों पर है.
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कई खास तैयारियां की जा रही हैं. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए तैयारी शुरू हो चुकी हैं. इस बीच खबर सामने आई है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले विशिष्ट मेहमानों को उपहार में ‘रामरज’ दी जाएगी.
ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित होने वाले सभी मेहमानों को यादगार उपहार देने की योजना बनाई गई है. सभी अतिथियों को राम मंदिर की खुदाई में निकली मिट्टी (रामरज) उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी. प्रसाद के रूप में सभी अतिथियों को देसी घी से बने विशेष मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे.
राम मंदिर कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इसे लेकर खास सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की गई है. दिल्ली पुलिस से लेकर कई केंद्रीय एजेंसी भी इस समारोह को लेकर अलर्ट पर है. साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.