Arvind Kejriwal ED Summon: आबकारी घोटाला मामला. ईडी ने केजरीवाल को चौथा समन भेजा. 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया.
Arvind Kejriwal ED Summon: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को चौथा समन जारी किया. ईडी ने उन्हें दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में पूछताछ के लिए चौथी बार समन जारी किया है. दिल्ली के सीएम को 18 जनवरी को ईडी दफ्तर में शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. अब देखना यह है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक चौथी बार पूछताछ में शामिल होते हैं या नहीं.
इससे पहले ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम को दो नवंबर 2023, 21 दिसंबर 2023 और 3 जनवरी 2024 को पूछताछ के लिए बुलाया था. तीनों बार दिल्ली के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुआ. हर बार उन्होंने एक चिट्ठी जारी कर ईडी के समन का गैर कानूनी बताया और इस बात का जवाब मांगा कि आखिर उन्हें प्रवर्तन निदेशालय किस हैसियत से बुलाना चाहता है, पहले वो यह स्पष्ट करे.