Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सीएम ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए बीजेपी पर निशना साधा.
Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिक्र कर पश्चिम बंगाल की मु्ख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (9 जनवरी) को बीजेपी पर हमला किया. बनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन के जरिए बीजेपी नौटंकी कर रही है.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मैं लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखती. दरअसल, बनर्जी को भी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है, लेकिन न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पिछले दिनों सूत्रों के हवाले से बताया था कि बनर्जी समारोह में शामिल नहीं होंगी.
टीएमसी ने क्या कहा था?
पीटीआई से टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने बात करते हुए कहा था, ‘‘ममता बनर्जी या टीएमसी के किसी अन्य प्रतिनिधि के अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है. हम राजनीति को धर्म के साथ मिलाने में विश्वास नहीं करते हैं.’’