कर्नाटक में हिजाब बैन को लेकर सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि अभी तक ऐसा नहीं किया है.
Karnatka Hijab Ban: कर्नाटक में हिजाब बैन को लेकर सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि अभी तक ऐसा नहीं किया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, “किसी ने मुझसे हिजाब पर प्रतिबंध हटाने को लेकर सवाल पूछा जिसके जवाब में मैंने उन्हें जवाब दिया कि सरकार इसे रद्द करने पर विचार कर रही है.”
मैसुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि सरकार राज्य में हिजाब पर लगे बैन को हटाने जा रही है, इसके लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद बीजेपी ने सीएम पर धर्म का जहर बोने का आरोप लगाया था.
सिद्धारमैया के बयान के बाद से देश भर में इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इसे लेकर कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने राज्य के मुख्यमंत्री पर धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया. एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने हिजाब विवाद पर कहा, “यह कर्नाटक का आंतरिक मामला है. वहां के सीएम फैसला ले सकते हैं.”
राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर लगे प्रतिबंध को वापस लेने के मामले पर कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “सत्तारूढ़ कांग्रेस फूट डालो और शासन करो वाली ब्रिटिश सरकार की नीति को आगे बढ़ा रही है. राज्य सरकार को कम से कम बच्चों को अपनी गंदी राजनीति से बचाना चाहिए था.”