नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा से मुकाबले के लिए बने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की चौथी बैठक पर जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि यह बिना किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा किए खत्म हो गई. उन्होंने इसे चाय-बिस्किट वाली मीटिंग करार दिया और कहा कि बैठक में समोसा नहीं था. हालांकि इस बैठक में शामिल अन्य दलों इससे अलग बयान दिया था.
कांग्रेस नेता ने इसे सफल बताया था. अब बुधवार को जेडीयू सांसद सुनील कुमार ने कहा कि इस बैठक में तमाम बड़े नेता, मुख्यमंत्री मौजूद रहे; लेकिन कोई चर्चा नहीं हुई.
कांग्रेस के पास फंड की कमी, वो चंदा मांग रहे
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हाल ही में कहा था कि उनके पास फंड की कमी है और वे 138 रुपये, 1380 रुपये या 13,800 रुपये का चंदा मांग रहे हैं. अभी तक चंदा आना बाकी है. इसलिए कल की बैठक बिना समोसे के केवल चाय और बिस्कुट पर खत्म हो गई. बैठक में किसी भी गंभीर मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई.