दौसा. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को जयपुर से भरतपुर के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने दौसा जिले के पीपलकी गांव के समीप महादेव चौधरी होटल पर रुके. उन्होंने वहां के टी स्टॉल पर चाय बनाई और वहीं पर बैठकर चाय पी. राजस्थान के सीएम ने नेशनल हाईवे-21 के किनारे बैठकर चाय का लुत्फ उठाया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टी स्टॉल के संचालक को 500 रुपए भी दिए. इसके बाद वह भरतपुर के लिए रवाना हो गए.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की यह सादगी भरी तस्वीर दौसा के पीपलकी गांव से सामने आई है, जहां उनका जगह-जगह स्वागत किया जा रहा था. इसी दौरान वह चाय की दुकान को देखकर रुके और चाय बनाने के लिए बोला. इसके बाद खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ही चाय बनाने लग गए. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ चाय पी. इतना ही नहीं उन्होंने चाय पीने के बाद भुगतान भी किया और चाय वाले को 500 रुपए दिए.
दिल्ली दौरे पर गए थे सीएम भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कुछ दिन पहले दिल्ली दौरा से वापस जयपुर लौटे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा का यह पहला दिल्ली दौरा था. सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर सियासी गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया है. सीएम दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात की.