Congress Election Alliance Committee: कांग्रेस ने सीट शेयरिंग पर बातचीत के लिए कमेटी गठित कर दी है. इस कमेटी में अशोक गहलोत और भूपेश बघेल का भी नाम है.
Congress Alliance Committee: इंडिया गठबंधन की बैठक से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे ने राष्ट्रीय गठबंधन समिति गठित की है. इसमें पांच वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है. इस कमेटी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक और मोहन प्रकाश को शामिल किया गया है. वासनिक को कमेटी का संयोजक बनाया गया है.
अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को ऐसे समय में कमेटी में शामिल किया गया है जब हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद से ही दोनों नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका दिए जाने की चर्चा थी.