अमेरिका में एक चमत्कारिक घटना देखने को मिली है, जहां एक भीषण तूफान चार साल के मासूम को अपने साथ उड़ा ले गया लेकिन उस मासूम को कुछ नहीं हुआ.
News: कहते हैं न कि ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई…’ ये कहावत एक बार फिर अमेरिका में सच हो गया है. यहां एक ऐसा चमत्कार हुआ, जिसे पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, टेनेसी में आए भीषण तूफान में पालने सहित उड़ा 4 महीने का एक बच्चा चमत्कारिक ढंग बच गया, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.
एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, तूफान में चमत्कारिक ढंग से जिंदा बचे चार महीने के मासूम की मां सिडनी मूर ने बताया कि शनिवार को एक घातक बवंडर ने उनके घर को तहस नहस कर दिया. इसी दौरान घर की छत उड़ गई और उनके बच्चे का पालना भी उड़ गया. तेज तूफान में बच्चे सहित उड़ा पालना एक उखड़े हुए पेड़ पर जा अटका, इस दौरान तेज बारिश भी हो रही थी.
पलक झपकते बच्चा हुआ गायब
रिपोर्ट के अनुसार, मूर ने ‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ को बताया कि तूफ़ान इतना तेज था कि सब कुछ उड़ाए ले जा रहा था. हमें खुद को और अपने बड़े बच्चे को संभालना मुश्किल हो रहा था. इस दौरान छोटा बच्चा पालने में लेटा खेल रहा था लेकिन हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह तूफ़ान पालने सहित बच्चे को भी उड़ा ले जाएगा लेकिन पलक झपकते ऐसा ही हुआ. हम कुछ समझ पाते इससे पहले हमारा छोटा बच्चा हमारी नजरों के सामने से गायब हो गया.
मानो कोई फिल्म चल रही
इसके बाद उसके पिता उसे बचाने के लिए दौड़े, इस बीच मूर ने अपने बड़े बेटे को पकड़ कर रखा था. हालांकि हमारा छोटा बच्चा गायब हो गया था. जिसके बाद हमें उसे पालने सहित एक पेड़ पर पाया. इस दृश्य को देख हमें लगा कि बच्चे को जिंदा नहीं देख पाएंगे लेकिन ईश्वर ने दया की ओर वो हमें जीवित मिला. मूर ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे वह कोई फिल्म देख रही हों, जब उन्होंने अपने छोटे बच्चे को बवंडर में उड़ते हुए देखा. बता दें कि शनिवार को आये इस तूफ़ान में तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग दो दर्जन अन्य घायल हो गए.
मूर ने बताया कि इस तूफ़ान में उनका घर पूरी तरह तबाह हो गया है. उनकी सारी जरुरत की चीजें बर्बाद हो गईं हैं ऐसे में मूर की बहन द्वारा शुरू किए गए GoFundMe खाते में मदद के लिए अब तक 50,000 डॉलर से अधिक जुटाए हैं, जिसके लिए मूर ने कहा कि वह बहुत आभारी हैं.