मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 347 जोड़े बने दांपत्य बंधन में भाजपा विधायक राम नरेश अग्निहोत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ ।
जनपद मैनपुरी के श्रीदेवी मेला निवास पंडाल में आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने सामूहिक विवाह का शुभारंभ मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर किया समूह विवाह के दौरान समाज कल्याण के कर्मियों ने भाजपा विधायक रामनरेश अग्निहोत्री के साथ जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, एडीएम रामजी मिश्र आदि सहित मंच पर विराजमान पदाधिकारियों को बुके एवं साल उड़कर भव्य स्वागत किया ।सामूहिक विवाह के दौरान 488 जोड़े दांपत्य जीवन के बंधन में बांधे गए दांपत्य जीवन में बंधे जोड़ों को पूर्व मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने उनके सफल जीवन की कामना की । इस अवसर पर रामनरेश अग्निहोत्री ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया यह सामूहिक विवाह के दौरान 488 जोड़ों की शादी होना तय था लेकिन 381 उपस्थित हुए हैं । इस दौरान क्या कुछ बोले विधायक रामनरेश अग्निहोत्री व जिलाधिकारी मैनपुरी अविनाश कृष्ण सिंह देखे यह रिपोर्ट ।