फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने फरीदाबाद के एचएसवीपी यानी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग में छापेमार्ग कार्रवाई की दरअसल सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि एचएसवीपी विभाग के सर्वे कार्यालय में प्राइवेट लोग काम कर रहे हैं जिसके आधार पर से फ्लाइंग के डीएसपी मनीष सहगल ने टीम का गठन किया, टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए दो प्राइवेट लोगों को काम करते हुए मौके पर पाया, जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अन्य तमाम दस्तावेजों की छांव में शुरू कर दी है वही जानकारी देते हुए सीएम फ्लाइंग डीएसपी मनीष सहगल ने बताया कि अभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।
तस्वीरों मैं दिखाई दे रहा है यह नजारा फरीदाबाद के एचएसबीपी विभाग का है जहां पर एचएसवीपी विभाग के सर्वे ब्रांच में प्राइवेट लोग काम कर रहे हैं जिसकी वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही थी इसी की शिकायत पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मौका निरीक्षण किया तो पाया कि दो प्राइवेट लोग सर्वे ब्रांच में काम कर रहे हैं जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अन्य दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल शुरू कर दी वहीं जानकारी देते हुए सीएम फ्लाइंग के डीएसपी मनीष सहगल ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी जिसके आधार पर आज एचएसवीपी विभाग के सर्वे ब्रांच में कार्रवाई की जा रही है और दो लोगों को ब्रांच में काम करते हुए भी पाया गया है फिलहाल दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है यदि दोनों व्यक्ति प्राइवेट पाए जाते हैं और किसी कांटेक्ट के थ्रू नहीं पाए जाते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही जिन लोगों द्वारा इन्हें कम पर रखा गया है उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी क्योंकि जो काम प्राइवेट लोगों द्वारा किया जा रहा है वह बेहद ही कॉन्फिडेंशियल वर्क है ऐसे में जो लापरवाही सर्वे ब्रांच में किया जा रहा है वह गैरकानूनी है।।