Monday, November 18, 2024
spot_img

Latest Posts

MP Politics: ‘मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा’, शिवराज सिंह चौहान बोले- एमपी में हूं, एमपी में ही रहूंगा

Shivraj Singh Chouhan says he will not demand bjp leadership will Stay in Madhya Pradesh MP Politics: 'मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा', शिवराज सिंह चौहान बोले- एमपी में हूं, एमपी में ही रहूंगा

Shivraj Singh Chouhan New Responsibilty: पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें 18 साल तक मुख्यमंत्री बनाया. पार्टी ने उन्हें सब कुछ दिया है. अब पार्टी को लौटाने का वक्त है.

Shivraj Singh Chouhan Reaction: 18 साल तक मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद अब शिवराज सिंह चौहान की जगह प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान हुआ. मोहन यादव को प्रदेश की कमान सौंप दी गई है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि किया शिवराज सिंह चौहान दिल्ली जाकर पार्टी नेतृत्व से अपने लिए किसी बड़े पद की मांग रखेंगे? इस सवाल के जवाब पर पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा, ‘ मुझे दिल्ली जाकर मांगना पसंद नहीं. अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा.’ वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने यह भी तय कर लिया है कि वह मध्य प्रदेश में हैं और यहीं रहेंगे. कहीं नहीं जाएंगे.

मध्य प्रदेश-राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों के नाम के एलान के बीच तीनों राज्यों के दिग्गज मंत्री आलाकमान से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे हुए थे. इस पर शिवराज सिंह चौहान से भी सवाल किया गया था कि क्या वो भी दिल्ली जाएंगे? इस पर पूर्व सीएम शिवराज ने जवाब दिया, ‘एक बात मैं विनम्रता के साथ कह देना चाहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने से पहले मैं मरना पसंद करूंगा.’

‘बीजेपी को लौटाने का वक्त आ गया’- शिवराज सिंह चौहान

वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी नेतृत्व के पक्ष में बात रखी कि पार्टी ने उन्हें 18 साल तक मुख्यमंत्री बनाया. बीजेपी ने उन्हें सब कुछ दिया. इसलिए अब पार्टी को लौटाने का वक्त आ गया है.

‘लाडली’ के बाद ‘लखपति’ योजना की तैयारी
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि लाडली बहना योजना के बाद अब वह लखपति बहना योजना पर काम करने वाले हैं. इसके लिए वह पूरा दम लगाएंगे. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में नए सीएम के एलान के एक दिन बाद शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनकी लाड़ली बहनें पहुंचीं और फूट-फूट कर रोने लगीं. महिलाओं को रोता देख सीएम शिवराज सिंह चौहान भी भावुक हो गए. बहनों को रोता देख पूर्व सीएम भी भावुक नजर आए. वहीं विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद शिवराज सिंह ने खुद यह स्पष्ट कर दिया था कि वह सीएम पद की रेस में नहीं हैं और मेरा पद मामा का है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.