बिग बॉस के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। सांप और उनके जहर की तस्करी के मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।
बिग बॉस के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। सांप और उनके जहर की तस्करी के मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। इस नोटिस में पुलिस ने एल्विश को जांच में सहयोग और प्रेजेंट होने के लिया कहा गया है।
जांच में सहयोग करें एल्विशः डीसीपी
इस मामले को लेकर नोएडा के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि पुलिस ने एल्विश यादव को जांच में सहयोग और प्रेजेंट होने के लिया नोटिस जारी किया गया है। इसमें उससे कहा गया है कि जांच में सहयोग करें और अपना बयान दर्ज कराएं।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की जांच में दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में रेव पार्टी के आयोजन की बात सामने आई है। फिलहाल इस पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई होने की जांच की जा रही है। पुलिस एल्विश के सोशल मीडिया अकाउंट समेत नाइजीरियन एप खंगाल रही है। आशंका है कि इनके माध्यम से सापों के जहर को लेकर सौदा किया गया था।
बता दें एल्विश यादव पर जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी में सांप का जहर मुहैया कराने का आरोप है। इस मामले में नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उधर, पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 20 मिलीलीटर जहर और कोबरा, अजगर, दोमुंहे सांप भी बरामद किया था। वहीं, राजस्थान की कोटा पुलिस ने एल्विश को पकड़ा था। हालांकि, पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया था।