Monday, November 18, 2024
spot_img

Latest Posts

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू, 20 सीटों पर हो रही वोटिंग

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पहले चरण की 20 सीटों में 223 उम्मीदवार मैदान में हैं।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पहले चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 9.93 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें पहले चरण की 20 सीटों में 223 उम्मीदवार मैदान में हैं और पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्र में 40,78,681 वोटर्स मतदान करेंगे, जिनमें 19,93,937 पुरुष और 20,84,675 महिलाओं के साथ 69 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू, 20 सीटों पर हो रही वोटिंग

इन सीटों पर हो रही वोटिंग

अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट शामिल है। इन सीटों में से 10 सीटें नक्सल प्रभावित है। बता दें नक्सल प्रभावित सीटों पर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। वहीं, बाकी सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा।

सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

छत्तीसगढ़ के चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 20 सीटों के लिए 25249 मतदान कर्मी ड्यूटी पर है। साथ में कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के 40 हजार समेत 60 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

सीटों पर प्रत्याशी

प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8, कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, कवर्धा में 16 और पंडरिया में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.