छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है। उधर, बंडा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है। उधर, सुबह सुकमा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इसके बाद अब कोंटा थाना क्षेत्र के पास जंगल क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है। उधर, सुबह सुकमा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इसके बाद अब कोंटा थाना क्षेत्र के पास जंगल क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है।
दूरमा और सिंगाराम के जंगल में फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, मतदाताओं को रोकने की कोशिश में नक्सलियों ने दूरमा और सिंगाराम के जंगल से गोलियां चलाई। इस दौरान इलाके में भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है। इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों में फायरिंग जारी है। फिलहाल इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक करीब 23 फीसदी वोटिंग
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 22.97 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। बता दें छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर शाम 3 बजे तक ही मतदान होगा। बाकी 10 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।