नेपाल में बीती रात आए भूकंप ने तबाही मचा दी है। इस भूकंप के कारण नेपाल में अब तक 132 लोगों की मौत हो गई है और 1000 से अधिक लोग घायल हुए है। नेपाल में आए भूकंप का केंद्र जाजरकोट में था।
बीती रात को 11:54 मिनट पर नेपाल में भूकंप आया। इस भूकंप से नेपाल में अब तक 132 लोगों की मौत हो गई है और 1000 से अधिक लोग घायल हुए है। उधर, रिक्टर स्केल पर नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। नेपाल में आए भूकंप का केंद्र जाजरकोट में था।
जाजरकोट में था नेपाल में भूकंप का केंद्र
नेपाल के ‘नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर’ के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 250 मील दूर जाजरकोट में था। इस भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही जाजरकोट और रुकुम जिले में हुई है। प्रधानमंत्री के निजी सचिवालय के मुताबिक, जाजरकोट भूकंप में 91 लोगों की मौत हो गई है और 55 लोग घायल हो गए हैं। वहीं, रुकुम वेस्ट में 36 लोगों की मौत हो गई और 85 लोग घायल हो गए।
राहत और बचाव के काम में जुटी पुलिस
नेपाल में भूकंप आने के बाद सुरक्षा बल, पुलिस और स्थानीय युवा राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं। इस प्राकृतिक आपदा में घायल हुए लोगों को भेरी अस्पताल, कोहलपुर मेडिकल कॉलेज, नेपालगंज सैन्य अस्पताल और पुलिस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
उधर, नेपाल में आए भूकंप से हुए जान-माल के नुकसान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से अत्यंत दुखी हूं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।