पंजाब में सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने छंटनी की शुरुआत कर दी है। आपको बता दें कि सरकार ने प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग के 830 पदों को समाप्त कर दिया है।
पंजाब में सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने छंटनी की शुरुआत कर दी है। आपको बता दें कि सरकार ने प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग के 830 पदों को समाप्त कर दिया है। अब इस विभाग में सिर्फ 221 कर्मचारी ही शेष रह गए हैं। बीते सालों में प्रिंटिंग का अधिकांश काम आउटसोर्स कर दिए जाने के कारण यह फैसला लिया गया है। दूसरा नई प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के चलते अब प्रिंटिंग के कई काम कम्प्यूटराइज्ड हो गए हैं।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग में सरकार ने जरूरत के अनुसार सिर्फ 10 नए पद ही क्रिएट किए गए हैं। पंजाब सरकार के प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी मंत्री अमन अरोड़ा का कहना है कि विभाग को री-स्ट्रक्चर करना जरूरी हो गया है। दशकों पुरानी प्रिंटिंग मशीनों की अब जरूरत नहीं रह गई है। विभागों का काफी काम पेपरलेस हो गया है। मंत्री अरोड़ा ने कहा कि काफी पद खाली पड़े हैं, जिन्हें भरने की जरूरत भी नहीं है। विभाग को री-स्ट्रक्चर कर नई जरूरतों के अनुसार भर्ती की जाएगी।
पंजाब के प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग के 786 टेक्निकल पदों में से 532 पदों को समाप्त कर दिया गया है और अब सिर्फ 78 पदों पर ही कर्मचारी कार्यरत हैं। वहीं मिनिस्ट्रियल स्टॉफ के 474 पदों में से 298 को समाप्त कर दिया गया है और सिर्फ 95 पदों पर ही कर्मचारी कार्यरत रहेंगे। सी और डी कैडर के कर्मचारियों का एक जॉइंट मल्टी टास्क वर्कर काडर बना दिया गया है।
प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग में क्लर्कों के 79 पदों को समाप्त कर दिया गया है। टाइपराइटर मैकेनिक के 64 पदों को भी खत्म कर दिया गया है। इसी तरह से ट्रेडल मैकेनिक के 49 व कंपोजीटर के 94 पद समाप्त