राजस्थान में अक्सर मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार के तौर पर देखी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी की नेता वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को बड़ा बयान दे दिया…. एक जनप्रतिनिधि के तौर पर अपने बेटे सांसद दुष्यंत राजे की प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वह अब रिटायर हो सकती हैं….राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक जनसभा में यह बयान दिया…. वही उनके बेटे और झालावाड़-बारण सीट से लोकसभा सांसद दुष्यंत ने भी संबोधित किया…. बीते कुछ महीने से बीजेपी के चुनाव जीतने की सूरत में पांच बार की सांसद और चार बार की विधायक वसुंधरा की भूमिका को लेकर अटकलों का दौर जारी है…. जनसभा में वसुंधरा ने बीते तीन दशक में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए सड़कों, जलापूर्ति परियोजनाओं और वायु और रेल कनेक्टिविटी का जिक्र किया…. बीजेपी की वरिष्ठ नेता ने कहा कि आज लोग पूछ रहे हैं कि झालावाड़ कहां है…. लोग यहां निवेश करना चाहते हैं…. और वही कहा कि बेटे का भाषण सुनने के बाद उन्हें लगता है कि वह रिटायर हो सकती हैं….. उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि अब मैं रिटायर हो सकती हूं….