मंडी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिले के करसोग उपमंडल के अलसिंडी में एक सुमो खाई में गिर गई। हादसे में 4 महिलाओं और जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिले के करसोग उपमंडल के अलसिंडी में एक सुमो खाई में गिर गई। हादसे में 4 महिलाओं और जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सुन्नी अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार सभी मृतक महिलाएं महिला मंडल की सदस्य बताई जा रही हैं। ये सभी किसी समारोह में शामिल होने जा रही थीं। इस हादसे में दो घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर डीएसपी करसोग गीतांजली ठाकुर भी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।
CM सुक्खू ने जताया दुख
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि मंडी जिले के अलसिंडी के पास एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु होने की खबर से बहुत आहत हूं। शोक संतप्त परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं तथा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं। हादसे में घायल 6 लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। जिला प्रशासन को घायलों को बेहतरीन इलाज की सुविधा देने तथा प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।