राजस्थान में जल जीवन मिशन घोटाले मामले में ईडी ने 25 ठिकानों पर रेड डाली है, जिसमें एक आईएएस अधिकारी का घर भी शामिल है।
राजस्थान में जल जीवन मिशन घोटाले मामले में ईडी ने 25 ठिकानों पर रेड डाली है, जिसमें एक आईएएस अधिकारी का घर भी शामिल है। राजस्थान में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। बता दें ये जीवन मिशन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में कार्रवाई हो रही है।
25 ठिकानों पर ईडी ने डाली रेड
ईडी ने अपनी छापेमारी में जल जीवन मिशन योजना से जुड़ी सभी फाइलों को खंगालने में लगी हुई है और इससे जुड़े सभी अफसरों तक पहुंचने में लगी हुई है। पूरे राजस्थान में कुल 25 ठिकानों पर ईडी ने रेड डाली है। इसके साथ इस मामले में सीनियर IAS अधिकारी से ईडी की टीम पूछताछ करने की तैयारी में भी है।
सितंबर में भी ईडी ने की थी रेड
इससे पहले सितंबर माह में ईडी ने जयपुर में जल जीवन मिशन घोटाले मामले में कार्रवाई की थी। इस मामले में ईडी ने संदिग्धों के कई बैंक लॉकरों की तलाशी ली। इस दौरान 9.6 किलो सोना और 6.3 किलो चांदी जब्त किया था, जिसकी कीमत 5.86 करोड़ रुपये बताई गई थी।।