India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. पाकिस्तान को टीम इंडिया की जीत से फायदा हो सकता है.
India vs Sri Lanka World Cup 2023: भारतीय टीम विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के बेहद करीब है. वह श्रीलंका को हराते ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान को भी उम्मीद होगी. अगर भारत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हरा देता है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रहेगी. श्रीलंकाई टीम अगर हार जाती है तो वह बाहर हो जाएगी. इसी वजह से अगर टीम इंडिया जीतती है तो पाकिस्तान को भी खुशी होगी.
दरअसल टीम इंडिया फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. उसने छह मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. उसके पास 12 पॉइंट्स हैं. जबकि पाकिस्तान पांचवें नंबर पर है. उसने 7 में से 3 मैच जीते हैं और 4 में हार का सामना किया है. पाकिस्तान के पास 6 पॉइंट्स हैं. श्रीलंका के पास 4 पॉइंट्स है. अगर वह जीत जाती है तो पाकिस्तान की बराबरी पर पहुंच जाएगी. इस वजह से पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल को लेकर होड़ होगी.
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की बेहद कम संभावना है. लेकिन इसके बावजूद वह रास्ता तलाश रही होगी. पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता दूसरी टीमों की हार और जीत से होकर गुजरता है. अगर भारत जीत जाता है तो इसका पाकिस्तान को फायदा होगा. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की. इसका भी पाकिस्तान को फायदा हुआ. न्यूजीलैंड फिलहाल चौथे नंबर पर है. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. अब पाकिस्तान को बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. उसका एक मैच न्यूजीलैंड से और दूसरा इंग्लैंड से है.
गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है. उसने 7 मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत दर्ज की है. बांग्लादेश के पास सिर्फ 2 पॉइंट्स हैं. बांग्लादेश का एक मैच ऑस्ट्रेलिया से और दूसरा श्रीलंका से है.