Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

World Cup 2023: इन टीमों की सेमीफाइनल एंट्री के चांस 80% से ज्यादा, पाकिस्तान 10 तो इंग्लैंड एक प्रतिशत के साथ दौड़ में शामिल

WC 2023 Semi-Final: वर्ल्ड कप 2023 में अब तक एक भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है. 9 टीमें इस दौड़ में शामिल हैं. इन टीमों में इंग्लैंड और पाकिस्तान का नाम भी है.

C: वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जैसे-जैसे मैचों की यह संख्या आगे बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे सेमीफाइनल की रेस भी रोचक होती जा रही है. 10 टीमों में 9 टीमें अब तक अंतिम-4 की इस दौड़ में शामिल हैं. एकमात्र बांग्लादेश की टीम ही ऐसी है, जिसके लिए आगे के दरवाजे बंद हुए हैं. रोचक बात यह है कि 6 में से 6 मुकाबले जीतने वाली टीम इंडिया भी अब तक सेमीफाइनल की टिकट कंफर्म नहीं कर पाई है, वहीं 6 में से 5 मुकाबले गंवा चुकी इंग्लिश टीम भी अब तक इस रेस से बाहर नहीं हुई है. जानें, सेमीफाइनल में एंट्री के लिए किस टीम के पास कितने % चांस है..

World Cup 2023 Semi final Scenario for Each Team chances to enter in Last four World Cup 2023: इन टीमों की सेमीफाइनल एंट्री के चांस 80% से ज्यादा, पाकिस्तान 10 तो इंग्लैंड एक प्रतिशत के साथ दौड़ में शामिल

टीम इंडिया: भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के सभी 6 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर खड़ी है. अगले मुकाबले में जीत दर्ज कर वह अंतिम-4 में पहुंच जाएगी. वैसे, यहां से वह अब सारे मुकाबले हार भी जाए तो भी अन्य मुकाबलों के नतीजे उसे आगे बढ़ा देंगे. ऐसे में टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस पूरे 99% हैं.

दक्षिण अफ्रीका: वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना 98% है. प्रोटियाज टीम अपने 6 में से 5 मुकाबले जीती है. उसका नेट रन रेट बेहद लाजवाब है. बाकी बचे तीन मैचों में अगर वह एकाध मैच जीत लेती है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा. तीनों मैच गंवाने पर भी उसके अंतिम-4 में जाने की उम्मीद बनी रहेगी.

ऑस्ट्रेलिया: शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद कंगारू टीम ने बैक टू बैक 4 मैच जीतकर सेमीफाइनल के दरवाजे खटखटा दिए हैं. अगले तीन मुकाबलों में से अगर ऑस्ट्रेलिया दो मैच निकाल लेती है तो उसकी सेमीफाइनल टिकट कंफर्म हो जाएगी. अगर वह इन तीन में से एक ही मैच जीत पाती है तो नेट रन रेट के आधार पर उसके सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद होगी. ऐसे में कंगारू टीम के सेमीफाइनल चांस 85% हैं.

न्यूजीलैंड: कीवी टीम को पिछले दो मैचों में हार मिली है. इस कारण उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस में थोड़ी गिरावट आई है. फिर भी उसके पास 84% चांस है. यानी कीवी टीम की हालत कंगारुओं की तरह ही है. उसे भी अगले तीन में से दो मुकाबले जीतने होंगे. एक मुकाबला जीतने की स्थिति में नेट रन रेट पर फैसला होगा.

अफगानिस्तान: इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है. वह इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को धूल चटाने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार बन गई है. अफगान टीम 6 में से 3 मुकाबले जीत चुकी है. बाकी बचे 3 में से अगर वह दो मुकाबले भी जीत लेती है तो नेट रन रेट के आधार पर उसके अंतिम-4 में पहुंचने की उम्मीद बनी रहेगी. अगर वह तीनों मुकाबले जीत ले तो वह पक्का सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. अफगान टीम की अंतिम-4 में पहुंचने की उम्मीद 15% है.

पाकिस्तान: वर्ल्ड कप 2023 में उतार-चढ़ाव के प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान की उम्मीदें अभी भी जिंदा है. पॉइंट्स टेबल में वह पांचवें पायदान पर है. सेमीफाइनल के लिए उसे अब अपने आखिरी बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे और बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. ऐसे में पाकिस्तान के अंतिम चार में पहुंचने के चांस 10% बचे हैं.

श्रीलंका: छह में से चार मुकाबले गंवा चुकी श्रीलंकाई टीम के सेमीफाइनल खेलने के चांस महज 5% है. श्रीलंका को अगर अंतिम-4 में पहुंचना है तो अपने सभी तीनों मुकाबले जीतने होंगे. उसे न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और भारत को हराना होगा. इसके साथ ही उसे अन्य मुकाबलों के नतीजों पर भी आश्रित रहना होगा.

नीदरलैंड्स: डच टीम के लिए भी अब तक यह वर्ल्ड कप शानदार रहा है. उसने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को हराकर अंतिम-4 में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखी है. उसे अपनी उम्मीदों को मूर्त रूप देने के लिए बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे और बाकी टीमों के मैचों के नतीजे भी अपने पक्ष में रहने की दुआ करनी होगी. ऐसे में इस टीम के सेमीफाइनल खेलने के चांस 3% हैं.

इंग्लैंड: वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी में मौजूद इंग्लैंड को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो बाकी बचे तीनों मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे. इसके साथ ही बाकी टीमों के मुकाबलों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. चूंकि इंग्लैंड 5 मैच गंवा चुकी है, ऐसे में उसके चांस महज 1% बचे हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.