Friday, November 8, 2024
spot_img

Latest Posts

Tejas Shows Cancelled: कंगना रनौत की ‘तेजस’ के 50 प्रतिशत शो हुए कैंसिल, फिल्म का हुआ बुरा हाल

Tejas Shows Cancelled: कंगना रनौत की फिल्म तेजस का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. ये फिल्म अच्छा कलेक्शन नहीं कर पा रही है.

Tejas Shows Cancelled: कंगना रनौत (kangana Ranaut) की फिल्म तेजस (Tejas) सिनेमाघरों पर 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. कंगना की फिल्म को क्रिटिक और फैंस के मिक्स रिव्यू मिले हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. तेजस के लिए अपना बजट पूरा करना भी मुश्किल हो रहा है. तेजस का लाइफटाइम कलेक्शन भी 10 करोड़ के करीब रहा है बस. कंगना की तेजस देखने के लिए लोग नहीं जा रहे हैं जिसकी वजह से इसके शो कैंसिल करने का फैसला लिया है.

कई एक्जीबिटर्स ने देशभर में तेजस के शो कैंसिल करने पर बात की है. उन्होंने बताया है कि बहुत कम लोगों के फिल्म देखने आने की वजह से 50 प्रतिशत शो कैंसिल कर दिए गए हैं.

kangana ranaut tejas 50% Shows Cancelled Faces Big Setback Tejas Shows Cancelled: कंगना रनौत की 'तेजस' के 50 प्रतिशत शो हुए कैंसिल, फिल्म का हुआ बुरा हाल

100 से कम लोग देखने आए फिल्म
बॉलीवुड हंगामा से मुंबई के गैटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई ने कंगना की तेजस के शो कैंसिल करने के बारे में बात की. उन्होंने कहा- रविवार को मुश्किल से 100 व्यूअर आए थे. बाकी शोज में 100 से भी कम लोग फिल्म देखने के लिए आए थे. इसकी बाद भी हमने गैटी में वीकडेज पर तेजस के शो जारी रखे हैं. ये फिल्म छोटे ऑडी में नहीं चलेगी.

दूसरे एक्जीबिटर ने एक पोर्टल से बातचीत करते हुए कहा- संडे को हर शो में 10-12 शो थे. जिसकी वजह से सोमवार को 50 प्रतिशत शो को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने आगे कहा- वहीं विक्रांत मैसी की 12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है.

तेजस कंगना रनौत की पांचवी फिल्म है जो लगातार फ्लॉप हुई है. इससे पहले धाकड़, थलाइवी, पंगा और जजमेंटल है क्या भी फ्लॉप हुई थीं. हाल ही में कंगना की चंद्रमुखी 2 रिलीज हुई थी. ये फिल्म 40 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई.

तेजस की बात करें तो कंगना ने महिला पायलट तेजस गिल का किरदार निभाया है. इस फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा ने डायरेक्ट किया है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.