Friday, November 8, 2024
spot_img

Latest Posts

Karwa Chauth 2023: ‘चांद छुपा बादल’ से लेकर ‘बोले चूड़ियां’ तक बॉलीवुड के इन गानों के साथ करवाचौथ पर लगाए चार चांद, यहां देखें पूरी लिस्ट

Karwa Chauth 2023: इस साल 1 नवंबर को करवाचौथ का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन को खास बनाने के लिए बॉलीवुड में कई गानें मौजूद हैं, जो हम आपको बताने जा रहे हैं.

Karwa Chauth 2023:  इस साल 1 नवंबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन हर शादीशुदा औरत अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है और फिर रात को वे पति का चेहरा और चांद देखकर अपना व्रत खोलती है. बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी करवाचौथ का जश्न देखने को मिला है. इनके गानें आपके करवाचौथ को और खास बना सकते हैं. चलिए देखते गानों की पूरी लिस्ट…

Karwa Chauth 2023 chand chupa badal mein to bolen chudiayan and many more bollywood songs to celebrate karwa chauth 2023 Karwa Chauth 2023: 'चांद छुपा बादल' से लेकर 'बोले चूड़ियां' तक बॉलीवुड के इन गानों के साथ करवाचौथ पर लगाए चार चांद, यहां देखें पूरी लिस्ट

बोले चुड़ियां 
इस लिस्ट में सबसे पहला गाना ‘कभी खुशी कभी गम’ का ‘बोले चुड़ियां’ है. इस गाने को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं. ये गाना करवाचौथ पर फिल्माया गया है. जिसमें शाहरुख, काजोल, करीना और ऋतिक ने जबरदस्त डांस किया है. 

चांद छुपा बादल में
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का गाना ‘चांद छुपा बादल में’ करवचौथ के लिए एक बेस्ट सॉन्ग हैं. इस गाने में सलमान और ऐश्वर्या की काफी बढ़िया केमेस्ट्री देखने को मिली थी. 

घर आजा परदेसी
दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे का गाना घर आजा परदेसी भी करवाचौथ के लिए काफी बेस्ट माना जाता है. इस गाने में करवाचौथ का काफी अच्छा जश्न देखने को मिला था. गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी हुआ था. 

चांद और पिया
फिल्म ‘आशिक आवारा’ का गाना ‘चांद और पिया’ में भी करवाचौथ का जश्न देखने को मिला था. ये गाना भी करवाचौथ के लिए काफी बेस्ट है. इस गाने के साथ आप अपने करवाचौथ को काफी अच्छे से एंजॉय कर सकती हैं. 

गली में आज चांद निकला
इस लिस्ट में अगला गाना फिल्म ‘जख्म’ का है. इस फिल्म का गाना ‘गली में आज चांद निकला’ आज भी लोगों का फेवरेट बना हुआ है. करवाचौथ के मौके पर इस गाने के साथ आप काफी एंजॉय कर सकते हैं. 

आज है करवा चौथ सखी
बॉलीवुड में लंबे समय से करवाचौथ पर गाने बनते आए हैं. ऐसे मं 1964 में आई फिल्म बहू बेटी में भी करवा चौथ पर एक गाना है आज है करवा चौथ सखी. आशा भोसले की सुरीली आवाज के साथ आप इस गाने को करवाचौथ पर सुन सकते हैं.

अगर तुम मिल जाओ
फिल्म जहर में इमरान हाशमी और शमिता शेट्टी का गाना अगर तुम मिल जाओ भी लोग काफी पसंद करते हैं. इस गाने में भी करवाचौथ का सीन दिखाया है, जिसकी वजह से कई लोग इसे करवाचौथ पर सुनना पसंद करते हैं. ,

सतरंगा
बॉलीवुड की इस परंपरा को जारी रखते हुए रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ में भी करवाचौथ पर एक गाना फिल्माया गया है ‘सतरंगा’. ये गाने दर्शकों काफी पसंद आ रहा है. सॉन्ग में रणबीर और रश्मिका का बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिली है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.