दिल्ली सर्विस बिल पर 5 सांसदों के फर्जी साइन कराने का आरोप
आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा के सस्पेंशन केस में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। आप नेता पर दिल्ली सर्विस बिल पर 5 फर्जी साइन कराने का आरोप है। जिसके चलते राघव को संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन 11 अगस्त को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। इसके खिलाफ चड्ढा ने 10 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की….16 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर पहली सुनवाई करते हुए राज्यसभा सचिवालय को जवाब दाखिल करने को कहा था। आज राज्यसभा की ओर से जवाब दिया जाएगा। CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। राज्यसभा में 7 अगस्त को रात 10 बजे दिल्ली सर्विसेज (अमेंडमेंट) बिल पास किया गया था। इससे पहले चड्ढा ने बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव पेश किया था। इस पर अमित शाह ने कहा- मोशन पर चड्ढा ने 5 सांसदों के फर्जी दस्तखत लगाए हैं।