आखिरी दिन सभी जिलों में उमड़ेगी भीड़
जुलूस और सभाओं की भी तैयारी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 31 अक्टूबर को नामांकनों की जांच होगी. प्रत्याशी 2 नवंबर तक अपना नाम विधानसभा चुनाव से वापस ले सकेंगे. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी, सलकनपुर, जैत, सिवनी मालवा और सोहागपुर दौरे पर हैं. वे बुधनी में दोपहर 2 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले वे परिवार के साथ पैतृक गांव जैत पहुंचेंगे. इसके बाद सलकनपुर में देवी दरबार माथा टेकेंगे. सीएम शिवराज शाम 4 बजे सिवनी मालवा और शाम 5:30 बजे सोहागपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे…. बता दें, 30 अक्टूबर को इंदौर में सियासी पारा हाई रहेगा. यहां एक तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमिशाह कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, तो दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी रैली करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दोपहर 12 बजे रैली करेंगे. दोपहर 12:45 बजे इंदौर कलेक्ट्रेट के पास जनसभा को संबोधित करेंगे. वे इंदौर में प्रत्याशियों के नामांकन में भी शामिल होंगे. बता दें, नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी के दिग्गज नेता जबरदस्त दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 अक्टूबर को 10 बजे बुधनी विधानसभा के जैत जाएंगे. सुबह 11.20 बजे सलकनपुर, 12.30 बजे बुधनी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे दोपहर 2 बजे बुधनी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके बाद 3.20 बजे सिवनी मालवा, 4.25 बजे सोहागपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.