ODI World Cup 2023 BAN vs NED: नीदरलैंड्स ने इतिहास रचते हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दूसरी जीत हासिल की. इस बार डच टीम ने बांग्लादेश को अपना शिकार बनाकर 87 रनों से हराया.
ODI World Cup 2023 BAN vs NED Match Records: नीदरलैंड्स ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप 2023 के 28वें मुकाबले में बांग्लादेश को 87 रनों से शिकस्त दी. यह टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स की दूसरी जीत रही. इससे पहले डच टीम ने इसी विश्व कप में साउथ अफ्रीका को धूल चटाई थी. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स 229 रनों पर ऑलआउट हुई और फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी विरोधी टीम को 142 रनों पर समेट दिया. नीदरलैंड्स ने इस जीत के साथ कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स अपना नाम लिखवा लिया.
वर्ल्ड कप में चौथे एसोसिएट नेशन टीम से हारी बांग्लादेश (फुल मेंबर के रूप में सबसे ज़्यादा)
बांग्लादेश इससे पहले कनाडा, केन्या और आयरलैंड…तीन एसोसिएट देशों की टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप में शिकस्त झेल चुकी थी और आज नीदरलैंड्स ने शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश को 87 रनों से शिकस्त दे दी. इस तरह आज बांग्लादेश बतौर फुल मेंबर वर्ल्ड कप में चौथी बार यानी सबसे ज़्यादा एसोसिएट नेशन ने खिलाफ मैच हारी.
- 60 रन बनाम कनाडा, डरबन, 2003
- 32 रन बनाम केन्या, जोबर्ग, 2003
- 74 रन बनाम आयरलैंड, ब्रिजटाउन, 2007
- 87 रन बनाम नीदरलैंड्स, कोलकाता, 2023* (आज).
फुल मेंबर्स के खिलाफ वर्ल्ड कप में एसोसिएट नेशन टीम की सबसे ज़्यादा जीत
- 3 जीत- 2003 में केन्या (श्रीलंका, ज़िम्बाब्वे और बांग्लादेश)
- 2 जीत- 2007 में आयरलैंड (पाकिस्तान और बांग्लादेश)
- 2 जीत- 2015 में आयरलैंड (वेस्ट इंडीज और ज़िम्बाब्वे)
- 2 जीत- 2023 में नीदरलैंड (दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश)* 2023 के वर्ल्ड कप में.
वर्ल्ड कप में एसोसिएट नेशन टीम की फुल मेंबर्स के खिलाफ सबसे बड़ी जीत (रन)
- नीदरलैंड्स बनाम बांग्लादेश- 2023 (87 रन)* आज
- आयरलैंड बनाम बांग्लादेश- 2007 (74)
- केन्या बनाम वेस्ट इंडीज- 1996 (73 रन)
- बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान 1999 (62 रन).
वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के लिए बेस्ट बॉलिंग फिगर्स
- 4/23- पॉल वैन मीकेरेन बनाम बांग्लादेश, कोलकाता, 2023* (आज)
- 4/35- टिम डी लीडे बनाम भारत, पार्ल, 2003
- 4/42- फीको क्लॉपेनबर्ग बनाम नामीबिया ,ब्लोमफोंटेन, 2003.