Thursday, November 14, 2024
spot_img

Latest Posts

MS Dhoni: दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी को SBI ने बनाया ब्रांड एंबेसडर, निभाएंगे ये जिम्मेदारी

भारतीय स्टेट बैंक ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. पब्लिक सेक्टर के बैंक में ये कई जिम्मेदारियां निभाएंगे.

दिवाली से पहले भारतीय स्टेट बैंक ने इंडियन क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने रविवार को महेंद्र सिंह धोनी को एंबेसडर बनाने का एलान किया है. एसबीआई के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर एमएस धोनी मार्केटिंग और एड की भूमिका निभाएंगे.

SBI appointed veteran cricketer MS Dhoni as brand ambassador MS Dhoni: दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी को SBI ने बनाया ब्रांड एंबेसडर, निभाएंगे ये जिम्मेदारी 

एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने कहा कि हमें एमएस धोनी को एसबीआई के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करते हुए बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि धोनी का एसबीआई के साथ जुड़ना हमारे ब्रांड को एक नया अवतार देगा. यह फैसला साझेदारी, हमारा लक्ष्य विश्वास, अखंडता और अटूट समर्पण के साथ राष्ट्र और अपने ग्राहकों की सेवा करने की प्रतिबद्धता को मजबूती देना है.

भारतीय स्टेट बैंक प्रॉपर्टी, डिपॉजिट, ब्रांचेज, कस्टमर्स और कर्मचारियों के मामले में सबसे बड़ा कामर्शियल बैंक है. यह देश का सबसे बड़ा कर्जदाता भी है, जिसने अभी तक 30 लाख से ज्यादा भारतीय परिवारों के घर खरीदने के सपने को साकार किया है. बैंक का होम लोन का पोर्टफोलियो 6.53 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो चुका है.

बैंक के पास डिपॉजिट
जून 2023 तक बैंक का​ डिपॉजिट 45.31 लाख करोड़ रुपये और 42.88 फीसदी CASA रेशियो है. होम लोन और ऑटो लोन में एसबीआई की बाजार हिस्सेदारी क्रमशः 33.4 फीसदी और 19.5 फीसदी है. एसबीआई के पास भारत में 78,370 बीसी आउटलेट के साथ 22,405 ब्रांचेज और 65,627 एटीएम या एडीडब्ल्यूएम का सबसे बड़ा नेटवर्क है. इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने वाले कस्टमर्स की संख्या 117 मिलियन और 64 मिलियन है.

इतना दिया डिजिटल लोन
डिजिटल लोन देने के मामले में देश के पब्लिक सेक्टर के बैंक ने योनो के माध्यम से 5,428 करोड़ रुपये अप्रूव किए हैं. वित्त वर्ष 2024 के पहले तिमाही के दौरान सभी बैंकों के मुकाबले फेसबुक और ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या सबसे ज्यादा है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.