Tuesday, September 17, 2024
spot_img

Latest Posts

‘…मैं लौटूंगा’, महाराष्ट्र बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस का वीडियो पोस्ट कर किया डिलीट, फिर शिंदे गुट से क्या कहा?

Maharashtra BJP: देवेंद्र फडणवीस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद महाराष्ट्र बीजेपी ने उसे डिलीट कर दिया. बीजेपी ने कहा है कि कोई अन्य निष्कर्ष निकालने की जरूरत है.’

Maharashtra BJP On Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र बीजेपी की एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते राज्य में सियासी कयासबाजी का पारा चढ़ गया है. बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक चार साल पुराना वीडियो अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट किया, जिसमें वह राज्य की सत्ता में वापसी का दावा करते नजर आए. पोस्ट किए जाने के करीब दो घंटे बाद वीडियो को डिलीट भी कर दिया गया.’

वीडियो में फडणवीस कहते नजर आए, ”मैं एक नए महाराष्ट्र के निर्माण के लिए वापस आऊंगा.” 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा था, ”मी पुन्हा येईनमी पुन्हा येइन (मैं लौटूंगा)” उनके इस बयान पर कई मीम्स भी बने थे. 

Maharashtra BJP Posts Devendra Fadnavis Video Deletes two hours later '...मैं लौटूंगा', महाराष्ट्र बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस का वीडियो पोस्ट कर किया डिलीट, फिर शिंदे गुट से क्या कहा?

कोई अन्य निष्कर्ष निकालने की जरूरत नहीं- बीजेपी

फडणवीस वर्तमान में महाराष्ट्र के दो उपमुख्यमंत्रियों में से एक हैं और दूसरे डिप्टी सीएम एनसीपी के बागी खेमे के अजित पवार हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महाराष्ट्र की बीजेपी इकाई के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा कि शुक्रवार को पोस्ट किए गए वीडियो को लेकर कोई अन्य निष्कर्ष निकालने की जरूरत नहीं है.

एक टीवी चैनल से उन्होंने कहा, ”बीजेपी का रुख स्पष्ट है. यह वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. फडणवीस ने कहा है कि अगला विधानसभा चुनाव शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.”

शिंदे समूह से ये बोली बीजेपी

उपाध्याय ने कहा, ”शिंदे समूह को (वीडियो को लेकर) आशंकित होने की जरूरत नहीं है. शिंदे और फडणवीस के बीच अच्छा तालमेल और समन्वय है. शिंदे, फडणवीस और अजित पवार महाराष्ट्र के विकास के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं.” वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक टीवी चैनल से कहा कि उन्होंने अभी तक महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से पोस्ट किया गया वीडियो देखा नहीं है.

पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता ने जताई हैरानी

पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने हैरानी जताई कि क्या शिंदे को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए कोई कदम उठाया जा रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र बीजेपी ने यह वीडियो फडणवीस के नई दिल्ली के दौरे और पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात के दो दिन बाद पोस्ट किया था.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.