Leo Box Office Collection: थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ की कमाई में अब गिरावट आ रही है. बुधवार के बाद अब गुरुवार को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद कम कलेक्शन किया है.
Leo Box Office Collection Day 8: थलपति विजय की एक्शन थ्रिलर ‘लियो’ रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को दर्शकों से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस भी पहुंच रही है. हालांकि दशहरे की छुट्टी के बाद से फिल्म की कमाई में गिरावट भी दर्ज की जा रही है बावजूद इसके ये अच्छा कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘लियो’ ने रिलीज के आठवें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘लियो’ ने रिलीज के आठवें दिन कितनी कमाई की है?
लोकेश कनगरज द्वारा निर्देशित ‘लियो’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. थलपति विजय स्टारर इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत में 64.8 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन किया था. कुल मिलाकर फिल्म ने अपने पहले दिन दुनिया भर में 148 करोड़ रुपये की कमाई की.
इसके बाद भी ‘लियो’ ने जमकर नोट बटोरे. फिल्म ने रिलीज के छठे दिन दशहरे की छुट्टी पर 30.7 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि रिलीज के 7वें दिन से फिल्म की कमाई घटनी शुरू हो गई. दरअसल लियो ने रिलीज के सातवें दिन बुधवार को मंगलवार के मुकाबले आधी से भी कम कमाई की और इसने महज 13..4 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब फिल्म के 8वें दिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लियो’ ने गुरुवार को 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया
इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शऩ 265.60 करोड़ रुपये हो गया है.
वहीं वर्ल्डवाइड ‘लियो’ की कमाई 458 करोड़ रुपये हो गई है. ये फिल्म जल्द ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.
‘लियो’ 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने से चंद कदम दूर
‘लियो’ की कमाई में बेशक गिरावट आई है लेकिन वीकेंड पर इसके कलेक्शन में एक बार फिर तेजी आने की उम्मीद है. फिलहाल ये फिल्म 265 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और ये 300 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है. उम्मीद है कि इस वीकेंड तक ये फिल्म इस माइल्स स्टोन को पार कर 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिलहाल सभी की निगाहें ‘लियो’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर ही टिकी हुई हैं.