Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

IND vs ENG: हार्दिक नहीं करेंगे गेंदबाजी, अश्विन की होगी एंट्री; इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11

ODI World Cup 2023 IND vs ENG: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 का अगला यानी छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर, रविवार को खेलेगी.

India’s Probable Playing XI Vs England: लगातार पांच मैच जीतने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर, रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. टीम इंडिया दो दिन के ब्रेक के बाद धर्मशाला से लखनऊ जाएगी. लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या का वापस आना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन स्पेशल बैटर के रूप में, क्योंकि बॉलिंग फिट होने के लिए उन्हें अभी एक मैच का वक़्त और लग सकता है. 

चोट के चलते हार्दिक ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल सके थे. मौजूदा वक़्त में वे ट्रीटमेंट के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मौजूद हैं. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने ‘इंसाइडस्पोर्ट्स’ से हार्दिक पांड्या के बारे में बात करते हुए बताया, “हार्दिक एनसीए की देखरेख में हैं. ये चिंता की बात नहीं हैं. उनके सिर्फ मोच है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो बुधवार या गुरुवार तक ठीक हो जाएंगे. वे बल्लेबाज़ के रूप में भी बहुत उपयोगी हैं. वे रेगुलर पेस पर गेंदबाज़ी कर सकेंगे या नहीं, ये कंडीशन पर निर्भर करेगा.”

हार्दिक की गैरमौजूदी में टीम में न्यूज़ीलैड के खिलाफ मुकाबले में दो बदलाव देखने को मिले थे. सूर्यकुमार यादव हार्दिक की जगह टीम का हिस्सा बने थे. जबकि पेसर शार्दुल ठाकुर को मोहम्मद शमी ने रिप्लेस किया था. ऐसे में हार्दिक की वापसी के बाद किसको प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा, ये सवाल बना हुआ है. शमी ने वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर मैनेजमेंट को खुश करने के साथ सिलेक्शन को मुश्किल बना दिया है. 

वहीं अगला मैच लखनऊ में खेला जाएगा, जहां स्पिनर्स को खासी मदद मिलती है. ऐसे में अश्विन का खेलना लगभग तय है. वहीं अगर हार्दिक फिट हो जाते हैं तो वे सूर्यकुमार यादव को रिप्लेस कर बतौर बल्लेबाज़ खेल सकते हैं. लखनऊ की पिच पर टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ ही जाना चाहेगी.

इस कॉम्बीनेशन के साथ मोहम्मद सिराज को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. स्पिनर अश्विन पेसर सिराज की जगह ले सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा किस प्लेइंग इलेवन के साथ जाते हैं. वहीं अगर हार्दिक फिट नहीं होते होते हैं, तो सूर्या का प्लेइंग इलेवन में बना रहना तय है, लेकिन दोनों ही सूरतों में अश्विन का आना लगभग तय है.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या/सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.