BSE Market Capitalisation: बीएसई पर ट्रेड कर रहे स्टॉक्स के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 4.28 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बीएसई का मार्केट कैप 314.61 लाख करोड़ रुपये पर जा फिसला है
Mid – Small Cap Stocks Crash: भारतीय शेयर बाजार के स्मॉल कैप और मिड कैप स्टॉक्स में गिरावट कोहराम मचा रखा है. मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में बिकवाली के चलते स्टॉक्स औंधें मुंह गिरकर ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 800 अंक नीचे जा फिसला है तो स्मॉल कैप इंडेक्स 280 अंकों से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार में गिरावट की इस आंधी के चलते निवेशकों को 4.25 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.
700 अंक गिरा मिड कैप स्टॉक्स
पिछले कई दिनों से मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी जा रही थी. लेकिन हफ्ते के पहले कारोबारी दिन निवेशकों की ओर से इन स्टॉक्स में जोरदार बिकवाली देखी जा रही है. निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 829 अंकों या 2.08 फीसदी की गिरावट के साथ 39,048 अंकों पर कारोबार कर रहा है. स्मॉल कैप स्टॉक्स में भारी सेलिंग के चलते निफ्टी का स्मॉल स्टॉक्स इंडेक्स 284 अंकों या 2.20 फीसदी की गिरावट के साथ 12,643 अंकों पर ट्रेड कर रहा है.
निवेशको को 4.28 लाख करोड़ का नुकसान
बाजार में गिरावट का हाल ये कि कुल 3884 शेयर जिसकी स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग के दौरान उसमें से 2934 स्टॉक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं तो केवल 768 स्टॉक्स में तेजी है. बीएसई पर ट्रेड कर रहे स्टॉक्स के मार्केट कैपिटलाइजेशन में इस गिरावट के चलते 4.28 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बीएसई का मार्केट कैप 314.61 लाख करोड़ रुपये पर जा फिसला है जो पिछले ट्रेडिंग सेशन में 318.89 लाख करोड़ रुपये था.
लगातार चौथे दिन गिरा बाजार
मिड कैप स्टॉक्स पर नजर डालें तो लॉरस लैब्स 10.56 फीसदी, बैंक ऑफ इँडिया 6.02 फीसदी, टाटा टेलीर्विसेज 5.95 फीसदी, ट्राइडेंट 4.79 फीसदी, यूनियन बैंक 4.75 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. स्मॉल कैप स्टॉक्स में बीईएमएल 7.77 फीसदी, अंबर एंटरप्राइजेज 7.57 फीसदी, सीक्वेंट साइंटेफिक 10.86 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. मिड कैप स्मॉल कैप इंडेक्स के साथ सेंसेक्स निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 255 अंकों की गिरावट के साथ 65146 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 112 अंकों की गिरावट के साथ 19,430 अंकों पर कारोबार कर रहा है.