Leo Box Office Collection Day 4: ‘लियो’ ने दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं अब अपने चार दिनों के कलेक्शन के साथ 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब आ गई है.
Leo Box Office Collection Day 4: विजय थलापति की फिल्म ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब चार दिनों में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है. जहां ‘लियो’ ने दो दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं अब अपने चार दिनों के कलेक्शन के साथ 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब आ गई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मुताबिक ‘लियो’ ने पहले दिन 64.8 का कारोबार किया था. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 35.25 करोड़ और तीसरे दिन 39.66 करोड़ कमाए थे. अब फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ‘लियो’ ने चौथे दिन 40 करोड़ कमा सकती है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब फिल्म की कुल कमाई 179.71 करोड़ रुपए हो जाएगी.
कुल 179.71’लियो’ ने तोड़ा गदर 2 का रिकॉर्ड
‘लियो’ ने अपने चौथे दिन के कलेक्शन के साथ सनी देओल की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म गदर 2 को मात दे दी है. जहां ‘लियो’ चौथे दिन 40 करोड़ कमा सकती है वहीं 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई गदर 2 ने अपनी रिलीज के चौथे दिन 38 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. इतना ही नहीं जहां ‘लियो’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन 179.71 करोड़ है तो वहीं गदर 2 ने चार दिनों में 173.48 करोड़ रुपए कमाए थे. इस तरह विजय थलापति की फिल्म ने सनी देओल की फिल्म को शिकस्त दे दी है.
‘लियो’ में दिखे ये स्टार्स
”लियो” एक एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसका डायरेक्शन साउथ के दिग्गज डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने किया है. इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब रिलीज के बाद इसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. ”लियो” में विजय के साथ संजय दत्त और तृषा कृष्णन भी लीड रोल निभाते दिखाई दिए हैं.