Jawan Box Office Collection Day 46: पिछले कुछ दिनों से जवान के कलेक्शन में गिरावट आ गई थी और फिल्म का कारोबार थमता नजर आ रहा था. लेकिन अपनी रिलीज के सातवें वीकेंड पर फिल्म ने दमदार कलेक्शन किया है.
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का खुमार लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और रिलीज के डेढ़ महीने बाद भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है.
पिछले कुछ दिनों से जवान के कलेक्शन में गिरावट आ गई थी और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार थमता नजर आ रहा था. लेकिन अपनी रिलीज के सातवें वीकेंड पर एक बार फिल्म की वापसी हो गई है और फिल्म ने दमदार कलेक्शन किया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के 45वें दिन (शनिवार) जहां 30 लाख रुपए कमाए तो वहीं अब 46वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक अपनी रिलीज के 46वें दिन यानी संडे को जवान 50 लाख का बिजनेस करेगी.
बता दें कि शनिवार के कलेक्शन में जवान ने ‘फुकरे 3’ को मात दे दी थी. जहां ‘जवान’ ने 30 लाख की कमाई की थी तो वहीं फुकरे 3 ने 13 लाख कमाए थे.
‘जवान’ के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 638.98 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने 1143.59 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. फिल्म में किंग खान के साथ विजय सेतुपति, रिद्धि डोगरा, सानिया मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्या, लहर खान और आलिया कुरैशी जैसी एक्ट्रेसेस भी दिखाई दिए हैं.
‘जवान’ के बाद अब शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगे. उनकी फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म प्रभास की ‘सालार’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी.