सी. एस. इंटरनेशनल स्कूल, मंडी गोबिंदगढ़ में कक्षा 1 से कक्षा 5 के विद्यार्थियों को फिल्म दिखाई गई। इसके बारे में जानकारी देते हुए आयोजक अध्यापक करण सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को ‘द एडवेंचर्स ऑफ़ पिनोकियो’ नॉवल पर आधारित फिल्म दिखाई गई। इस प्रकार की फिल्में बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपनी अहम भूमिका निभाती हैं। सभी बच्चे इस मूवी को देखकर बहुत ही खुश खुश हुए। पांचवी कक्षा के विद्यार्थी मानव ने बताया कि हमें इस फिल्म से यह शिक्षा मिली कि हमें कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए, हमें अपने बड़ों की बात माननी चाहिए तथा उनका सम्मान करना चाहिए। विद्यार्थियों के साथ कक्षा अध्यापकों ने भी इस फिल्म का लुत्फ उठाया। प्रिंसिपल जिम्मी कटारिया ने बताया कि शिक्षा केवल पुस्तकों से ही नहीं मिलती, हम अपने आस पास की गतिविधियों से भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन भविष्य में भी करता रहेगा ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।