भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने बताया कि 2019 वनडे वर्ल्ड कप से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ी बच्चों की तरह रो रहे थे। एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत की आंखों में आंसू थे।
रविवार को वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस दौरान बांगड़ ने कमेंट्री के दौरान बताया- भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार दिल तोड़ देने वाली थी।
2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया था। आज दोनों टीमें 4 साल के बाद एक बार फिर धर्मशाला के मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप में एक-दूसरा का सामना कर रही हैं।
भारतीय खिलाड़ियों को हार की उम्मीद नहीं थी: बांगड़
बांगड़ ने कहा- भारतीय खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार की उम्मीद नहीं थी। टीम ने 2019 वर्ल्ड कप में अपना बेस्ट क्रिकेट खेला। ग्रुप स्टेज में भारत ने 7 मैच जीते और इस तरह हारना टीम के लिए निराशाजनक था।
2019 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया था
2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को मैनचेस्टर के मैदान पर 18 रन से हराया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खो कर 239 बनाए। रॉस टेलर 75 रन के साथ टॉप स्कोरर थे। दूसरी पारी भारत 49.3 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गया था। भारत की ओर से एमएस धोनी ने 50 रन और रवींद्र जडेजा ने 77 रन बनाए, लेकिन टीम करीबी मुकाबला 18 रन से हार गई।
संजय बांगड़ 2019 वर्ल्ड कप में भारत के बैटिंग कोच थे
2019 में संजर बांगड़ टीम इंडिया के बैटिंग कोच थे। वर्ल्ड कप के बाद BCCI ने उन्हें रिन्यू नहीं किया। इसके बाद फरवरी 2021 में बांगड़ को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सलाहकार के रूप में नियुक्त किया। 9 नवंबर 2021 को बांगड़ RCB के हेड कोच बन गए। इसके अलावा वह 2010 में कोच्चि टस्कर्स केरला के बैटिंग कोच और 2014 में पंजाब किंग्स के सहायक कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं।