फेस्टिवल सीजन के दौरान हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है. वहीं इंडिगो ने कुछ ऐसा फैसला लिया है, जिससे उसे हर हफ्ते 100 करोड़ की कमाई हो सकती है.
Indigo Flights: फेस्टिवल सीजन के दौरान हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है. कई एयरलाइंस अच्छे ऑफर पेश कर रही हैं. इसी बीच, देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो ने हाल ही में बेस फेयर में फ्यूल प्राइस को जोड़कर चौंकाया है. हालांकि इसके बाद ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि कुछ एयरलाइंस टिकट प्राइस को बढ़ाएंगी, लेकिन टिकट में एक्स्ट्रा चार्ज जोड़ने के अलावा एयरलाइंस कंपनियां बेस फेयर बढ़ा रही हैं.
मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के मुताबिक, बेस फेयर में फ्यूल प्राइस बढ़ाने के बाद भी इंडिगो के डेली पैसेंजर लोड पर कुछ खास असर नहीं हुआ है. इंडिगो ने फ्यूल चार्ज को दूरी के हिसाब से बढ़ाया है. यह चार्ज 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये प्रति यात्री पर लगाया गया है.
एयरलाइंस को कितना होगा फायदा
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटेलिजेंस और एनालिटिक्स फर्म ने डाटा शेयर करते हुए जानकारी दी है कि इंडिगो हर सप्ताह 13,535 फ्लाइट संचालित करता है, जिसमें कुल नेटवर्क पर 24,01,374 सीट होती हैं. इंडिगो सबसे ज्यादा 501-1,000 पर कुल 4,168 सप्ताहिक फ्लाइट संचालित कर रहा है, जिसमें कुल 7,42,456 सीट होती हैं. ऐसे में फ्यूल चार्ज 1000 रुपये लगाया जाए तो करीब 75 करोड़ की कमाई होगी. इसी तरह अन्य रूटों पर कैलकुलेशन करें तो एयरलाइंस को एक अच्छी खासी इनकम होगी.
करीब 100 करोड़ रुपये की कमाई
मनी कंट्रोल के मुताबिक, पिछले दो महीने से एयरलाइंस ने हर हफ्ते औसतन 20 लाख यात्रियों को सफर कराया है. ऐसे में इस हिसाब से फ्यूल चार्ज पर कैलकुलेशन करें तो एयलाइंस को हर हफ्ते के दौरान 95 करोड़ से 98 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. बता दें कि फेस्टिवल सीजन के दौरान एयलाइंस ने कई रूटों पर अपनी फ्लाइट बढ़ाई है.