Friday, September 20, 2024
spot_img

Latest Posts

IND Vs NZ: हार्दिक पांड्या का नहीं खेलना भारत के लिए बहुत बड़ा झटका, प्लेइंग 11 में करने होंगे बदलाव

World Cup 2023: हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं होंगे. हार्दिक के बाहर होने से टीम इंडिया की मुश्किल बहुत ज्यादा बढ़ गई है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले मैच में हार्दिक पांड्या भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे और उन्हें रिकवर होने में अभी वक्त लगेगा. लेकिन हार्दिक पांड्या के बाहर होने की वजह से टीम इंडिया का सारा बैलेंस खराब हो गया है. वर्ल्ड कप में चार मैच जीतने के बाद भारत को प्लेइंग 11 में कम से कम दो बदलाव करने को मजबूर होना पड़ेगा. हालांकि हार्दिक पांड्या के नहीं खेलने की वजह से मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव के प्लेइंग 11 में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है. आर अश्विन को भी तीन मैच के बाद खेलने का मौका मिल सकता है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर टीम मैनेजमेंट में अब तक पत्ते नहीं खोले हैं. चूंकि भारत को अब फिनिशर के रूप में अब एक प्रोपर बल्लेबाज उतरना होगा इसलिए गेंदबाजी के विकल्प भी कम हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव के हालिया फॉर्म को देखते हुए नंबर 6 पर उनके खेलने की संभावना है. शार्दुल ठाकुर अब तक फॉर्म में दिखाई नहीं दिए हैं और उन पर टीम मैनेजमेंट पूरे 10 ओवर डालने का जिम्मा नहीं दे सकता है इसलिए मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.

अश्विन को भी मिल सकता है मौका

भारत के लिए न्यूजीलैंड का मुकाबला अब तक की सबसे कठिन चुनौती होने वाला है. न्यूजीलैंड की टीम भी चार मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 पर बनी हुई है. अगर भारत गेंदबाजी और बैटिंग में बैलेंस बनाए रखना चाहता है तो आर अश्विन का खेलना भी एक विकल्प हो सकता है. ऐसे में जडेजा को नंबर 6 पर शिफ्ट किया जा सकता है. नंबर 7 पर शार्दुल बल्लेबाजी करेंगे जबकि अश्विन नंबर 8 पर खेलेंगे. अश्विन के खेलने से भारत की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर जरूर होगी लेकिन टीम के पास गेंदबाजी के 6 विकल्प भी मौजूद रहेंगे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.