Sunil Jakhar News: एसवाईएल मुद्दे पर सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पानी की एक बूंद को भी बाहर नहीं जाने दिया जाएगा.
Punjab News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर मुद्दे को उठाते हुए गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी पानी की एक बूंद भी राज्य से बाहर नहीं जाने देगी और प्रत्येक पंजाबी के अधिकारों तथा हितों की रक्षा के लिए जरूरी कोई भी बलिदान देगी. सुनील जाखड़ ने एसवाईएल मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना करते हुए उन पर उच्चतम न्यायालय में और उसके बाहर पंजाब के पक्ष को जानबूझकर कमजोर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया.
‘अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’
इस बीच, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पंजाब में एसवाईएल नहर के निर्माण के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया. एसजीपीसी की कार्यकारी समिति की अमृतसर में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पंजाब के पानी के मुद्दे पर कोई बलपूर्वक कार्रवाई या ‘‘अन्याय’’ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
‘भगवंत मान, पंजाब जवाब मांगता है’
पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गुरुवार को एक पोस्ट कर मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल भी किया है कि भगवंत मान! पंजाब जवाब मांगता है. पंजाब को आज केवल 12.24 एमएएफ पानी मिल रहा है। जबकि बिना एसवाईएल वाले हरियाणा को पहले से ही पंजाब से ज्यादा 13.30 एमएएफ पानी मिल रहा है. तो फिर आपके पंजाब के सांसद संदीप पाठक हरियाणा को कौन सा पानी देने की बात कर रहे हैं? आंकड़े पहले खुद पढ़ें और उन्हें पढ़ाएं भी.
संदीप पाठक के बयान से भी खड़ा हुआ विवाद
राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक के बयान से भी विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, हरियाणा में मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा था कि एसवाईएल का मुद्दा केंद्र सरकार का है, केंद्र को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए. केंद्र सरकार को दोनों राज्यों को पानी देकर इस मुद्दे का हल निकालना चाहिए. पाठक के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी विपक्ष के निशाने पर आ गई.