Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

Rajasthan Election 2023 News: चुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी साजिश को किया नाकाम, अलग-अलग कार्रवाई में लाखों रुपए जब्त

Rajasthan Election 2023: राजस्थान पुलिस ने चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने चैकिंग के दौरान 5 वाहनों से करीब 8 लाख रुपए कैश जब्त किए हैं.पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है. इसको लेकर पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है. डींग पुलिस ने चुनाव प्रभावित करने की बड़ी साजिश को नाकाम किया है. पुलिस ने चैकिंग के दौरान पांच वाहनों से करीब 8 लाख रुपए कैश जब्त किये हैं, इस मामले में वाहनों को जब्त कर गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Police Seized Approximately Rs 8 Lakh During The Blockade Of Assembly  Elections.ANN | Rajasthan Election 2023 News: चुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी  साजिश को किया नाकाम, अलग-अलग कार्रवाई में लाखों ...

अलग-अलग कार्रवाई में लाखों की जब्ती

विधानसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस सख्ती बरत रही है.डीग जिले के खोह थाना पुलिस और पहाड़ी थाना पुलिस ने 8 लाख 13 हजार 8 सौ रुपये जब्त किए हैं.खोह थाना पुलिस ने चार अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 6 लाख 23 हजार 8 सौ रूपये जब्त किये हैं.वहीं पहाड़ी थाना पुलिस ने 1 लाख 90 हजार रुपये जब्त किए हैं.सभी कार्रवाई नाकाबंदी के दौरान की गईं हैं.सभी कार्रवाई में कोई भी व्यक्ति पैसों के बारे में पुलिस को संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद पुलिस ने पैसे और वाहनों को जब्त कर लिया है.

गुरुवार को पहाड़ी SDM और पहाड़ी थाना अधिकारी नरेश शर्मा ने पुलिस की टीमों के साथ दोरक्खी बॉर्डर पर नाकाबंदी की, जहां हरियाणा से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई.इस दौरान नाकाबंदी पर एक कार की डिग्गी को चेक किया गया तो डिग्गी में 1 लाख 90 हजार रुपये केश मिले.कार के ड्राइवर जैकम निवासी सतवाड़ी गांव से जब पैसों के बारे में पूछताछ की गई तो, वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.जिसके बाद पुलिस ने कार और पैसों को जब्त कर लिया.

डीग जिले की खोह थाना पुलिस द्बारा धमारी चेक पोस्ट पर लगातार नाकाबंदी की जा रही है. चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक ईको कार के अंदर से काले रंग का बैग बरामद किया. बैग में 2 लाख 50 हजार रुपये रखे थे.इसी तरह एक वैगनआर कार को चेक किया गया.जिसमें एक बैग मिला.बैग में 1 लाख 70 हजार रुपये रखे हुए थे. इसी तरह एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका, कार के अंदर एक बैग था जिसमें 1 लाख 50 हजार रुपये मिले. तीनों मामलों में पुलिस ने ड्राइवरों पूछताछ की जिस वे जवाब नहीं दे पाए. लिहाजा पुलिस ने पैसो कों जब्त कर लिया.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.