Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में छठ पर्व को लेकर भी सियासी हलचल तेज है. कुछ दिनों पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने यमुना घाट का मुआयना कर वहां के पानी का जायजा लिया था. यमुना घाट पर साफ सफाई का मुआयना करने के बाद वीरेंद्र सचदेवा और मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला था. साथ ही पूर्वांचलवासियों की उपेक्षा का आरोप लगाया था. अब दिल्ली सरकार ने छठ पूजा को लेकर बड़ज्ञ फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने एमसीडी के हर वार्ड में छठ पूजा की तैयारियों के लिए पार्षदों को 40 हजार रुपये देने का ऐलान किया.
जानकारी के मुताबिक इन पैसों को दिल्ली नगर निगम के हर वार्ड में घाटों की साफ सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था के लिए किया जाएगा. एमसीडी मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि अप्रोच रोड से छठ घाट तक स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. हर वार्ड में दो घाट तैयार करने के लिए हेड अकाउंट से फंड दिया जाएगा.