Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

Share Market Opening 19 October: दूसरे दिन भी बड़ी गिरावट की राह पर बाजार, खुलते ही 450 अंक से ज्यादा गिरा सेंसेक्स

Share Market Open Today: इससे पहले बुधवार को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. वैश्विक दबाव में कल सेंसेक्स 550 अंक से भी ज्यादा के नुकसान में रहा था…

Share Market Opening on 19 October: घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट की राह पर हैं. वैश्विक बाजारों पर बने दबाव के बीच आज गुरुवार को दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांकों ने तगड़े नुकसान के साथ कारोबार की शुरुआत की. सेंसेक्स तो खुलते ही 400 अंक से ज्यादा गिर गया.

चंद मिनटों के कारोबार के बाद बाजार का नुकसान और बढ़ गया. सुबह 9 बजकर 20 मिनट तक सेंसेक्स की गिरावट 450 अंक की हो चुकी थी और यह सूचकांक 65,450 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. निफ्टी करीब 125 अंक गिरकर 19,550 अंक के पास आ चुका था.

प्री-ओपन सेशन से मिल रहे थे संकेत
बाजार के ऊपर प्री-ओपन सेशन से ही काफी दबाव दिख रहा था. प्री-ओपन सेशन में बीएसई का सेंसेक्स करीब 500 अंक (0.75 फीसदी) के नुकसान में था. निफ्टी भी करीब 150 अंक लुढ़का हुआ था. गिफ्टी सिटी में निफ्टी का फ्यूचर अच्छे-खासे नुकसान में ट्रेड कर रहा था. कुल मिलाकर बाजार के ओपन होने से पहले सारे इशारे इस बात के थे कि आज बाजार की शुरुआत खराब रह सकती है.

कल लुढ़क गए थे घरेलू बाजार
इससे पहले बुधवार को घरेलू बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 551 अंक से ज्यादा गिरकर 65,877 अंक पर आकर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 140 अंक से ज्यादा (करीब 0.71 फीसदी) गिरकर 19,671 अंक पर आ गया था. इस सप्ताह की शुरुआत से ही घरेलू बाजार के ऊपर प्रेशर दिख रहा है.

वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट
वैश्विक बाजार में भी प्रेशर बना हुआ है. बुधवार को अमेरिकी बाजार नुकसान में रहे थे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.98 फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 1.62 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 1.34 फीसदी की जबरदस्त गिरावट आई थी. आज के कारोबार में एशियाई बाजार भी भारी नुकसान में हैं. जापान का निक्की 1.86 फीसदी गिरा हुआ है. हांगकांग का हैंगसेंग करीब 1.88 फीसदी के नुकसान में है.

गिरकर खुले लगभग सारे बड़े शेयर
आज के कारोबार में लगभग सारे बड़े शेयरों ने नुकसान के साथ शुरुआत की है. शुरुआती सेशन में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 3 को छोड़कर सारे शेयर गिरे हुए हैं. इंडसइंड बैंक 2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती में है. एचसीएल टेक और आईटीसी में हल्की तेजी है.दूसरी ओर विप्रो करीब 3 फीसदी के नुकसान में है. टाटा स्टील करीब 2 फीसदी लुढ़का हुआ है. पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा जैसे शेयर भी 1-1 फीसदी से ज्यादा गिरे हुए हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.