टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘गणपत’ की रिलीज में बस एक दिन बचा है. हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी फीकी दिख रही है.
Ganapath A Hero Is Born advance booking: टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘गणपत’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. ‘गणपत’ 20 अक्टूबर यानी कल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हीरोपंती के बाद एक बार फिर स्क्रीन पर टाइगर और कृति सेनन की जोड़ी धमाल मचाती हुई नजर आएगी. चलिए यहां जानते हैं फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट कैसी है?
‘गणपत’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट कैसी है?
‘गणपत’ हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी. वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग का हाल कुछ खास नहीं है. फिल्म की काफी स्लो स्पीड से एडवांस टिकटें बुक हो रही हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट में फिल्म की हिंदी में एडवांस बुकिंग के ही आंकड़े दिए गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने हिंदी के अब तक पहले दिन के लिए 20 हजार 196 टिकट बुक हुए हैं. जिसके बाद फिलम की एडवांस बुकिंग से कमाई तकरीबन 32.21 लाख ही हो पाई है.
‘गणपत’ का दमदार प्रोमो बुधवार को किया गया था रिलीज
टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ एक्शन पैक्ड फिल्म है और इसे भारत की पहली डायस्टोपियन मूवी भी कहा जा रहा है. इन सबके बीच फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर ‘गणपत’ के मेकर्स ने बुधवार को फिल्म का एक नया प्रोमो भी जारी किया था. प्रोमो में एक बार फिर अच्छी तरह से कोरियोग्राफ किए गए एक्शन दृश्यों को दिखाया गया है, जिसे हॉलीवुड के एक्शन स्टंट निर्देशक टिम मैन ने निर्देशित किया है, जो ‘लिगेसी ऑफ लाइज’, ‘ट्रिपल थ्रेट’ और ‘एक्सीडेंट मैन’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.
प्रोमो शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा, ‘2 साल का ये सफर आखिरकार जीवंत हो गया.गणपत की दुनिया जल्द ही आपकी होगी. एडवांस बुकिंग चालू. अभी बुक करें. गणपथ, इस शुक्रवार सिनेमाघरों में.’
‘गणपत’ एक डायस्टोपियन दुनिया पर बेस्ड है
बता दें कि ‘गणपत’ 2070 में एक डायस्टोपियन दुनिया पर बेस्ड है जहां टाइगर श्रॉफ का कैरेक्टर एक सेवियर के रूप में उभरता है, और उसे ‘चुने हुए’ के रूप में पेश किया जाता है. फिल्म में कृति सेनन टाइगर की लेडी लव का किरदार निभा रही हैं. वहीं दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है और इसे जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकाल बहल ने प्रोड्यूस किया है.