Friday, November 8, 2024
spot_img

Latest Posts

उत्तर भारत में मौसम ने ली करवट, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में बारिश

बदला मौसम का मिजाज, दिन में हुई ‘रात’

उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में बारिश हो रही है. वहीं, हिमाचल में हिमपात देखने को मिला है. ट्राइसिटी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में सोमवार की सुबह बादल डेरा डालने के साथ हुई. इस दौरान पंचकूला में भारी बारिश औऱ तूफान देखने को मिला. साथ ही चंडीगढ़ सहित ट्राइसिटी में दिन में ही रात हो गई. यहां पर काफी ज्यादा अंधेरा हो गया और सड़कों पर वाहन चालक लाइट जलाकर गाड़ी चलाते हुए नजर आए. भारी बारिश और तूफान से ट्राइसिटी में पारा भी गिरा है और हल्की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की तरफ से जानकारी मिली है कि चंडीगढ़ में सुबह सुबह 6 एमएम बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है औऱ बारिश अनुमान लगाया था. उधर, रविवार को ट्राइसिटी में अधिकतम तापमान 35 और न्‍यूनतम तापमान 20 दर्ज किया गया है. उधऱ, बारिश के चलते अब चंडीगढ़ में हल्की बारिश महसूस की जा रही है. इससे पहले शनिवार अल सुबह भी चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में बारिश हुई है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.